Ranchi : राजधानी रांची समेत कई इलाकों में आज भी हल्की बारिश के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में बना सिस्टम कमजोर पड़ रहा है. इससे हवा का रूख बदलेगा. वहीं पश्चिमी हवा के कारण मौसम शुष्क रहेगा.
राज्य में पिछली 24 घटों में संताल परगना प्रमंडल और आसपास के इलाकों में बारिश दर्ज की गई थी. वहीं सबसे अधिक बारिश महेशपुर में 80.0 मिमी हुई. बोकारो में 62.8 मिमी, हजारीबाग में 54.0 दुमका में 49.6, धनबाद में 42.6, गिरिडीह में 42.2 रांची में 18.6 मिमी बारिश हुई.
वहीं लगातार बादल छाए रहने से रांची में 29.1 डिग्री अधिकतम और 22.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की माने तो इस साल झारखंड में ला नीना का असर देखने को मिलेगा. इससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है.