अति नक्सल प्रभावित इलाकों में जमकर हुई वोटिंग, मतदाताओं की उमड़ी भीड़

, , ,

|

Share:


Ranchi : राज्य का यह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का वो इलाके जिसे कभी नकस्लीयों का गढ़ माना जाता था. गिरिडीह जिले का मधुबन हो या बोकारो जिले के ललपनिया का लुगू पहाड़.

गिरिडीह के मधुबन में जंगलों और पहाड़ों पर कभी नक्सलियों का कब्जा था. पूरे जिले में इनका खौफ हुआ करता था. नक्सली वोट बहिष्कार की घोषणा करते थे, तो मतदाता बूथ तक जाने की हिम्मत नहीं कर पाते थे. अब यहां की तस्वीर बदल गई है. लोग बेखौफ मतदान कर पाएं, इसके लिए सुरक्षा बलों ने टुंडी में फ्लैग मार्च भी निकाला.

इन्ही नक्सल प्रभावित इलाको में मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर वोटर की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग बेखौफ होकर मतदान करने के लिए बूथ तक पहुंच रहे हैं. अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

बता दें कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र अंतर्गत चर्चित बोकारो जिले के झुमरा पहाड़ के ग्राउंड जीरो स्थित बूथ संख्या 44 में सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी हुई है. लोग बढ़-चढ़ कर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं.

तो दूसरी ओर लुगू पहाड़ की तलहटी स्थित नक्सल प्रभावित गांवों के बूथों में भी सुबह से मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें बयां कर रहीं हैं कि इलाके की फिजा अब बदल गई है. लोग बेखौफ हैं. इसलिए पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने बूथ पर आ रहे हैं.

Tags:

Latest Updates