Election Commision PC : 7 से 30 नवंबर तक पांच राज्यों में वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

,

|

Share:


Election Commision PC Live :  चुनाव आयोग की ओर से आज यानी 09 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. पीसी में पांच राज्यों (मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान किया गया.

कब-कब किस राज्य में होंगे चुनाव

  • मिजोरम में 07 नवंबर को वोटिंग
  • राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग
  • मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग
  • छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग
  • तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

बता दें कि सभी राज्यों में 7 नवंबर लेकर 30 नवंबर तक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. वहीं, सभी राज्यों के नतीजे एक ही दिन, 3 दिसंबर को सामने आएंगे. वहीं, वर्तमान सत्ता की बात करें तो मध्यप्रदेश में अभी बीजेपी सत्ता पर काबिज है, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. वहीं, तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है. तो मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है.

Tags:

Latest Updates