भारत का एकलौता लोकसभा सीट जहां आजादी के बाद अभी तक कोई भी स्थानीय सांसद नहीं बना. वो लोकसभा सीट किसी और राज्य में नहीं बल्कि हमारे अपने राज्य झारखंड में ही है और उस लोकसभा सीट का नाम चतरा है. चतरा लोकसभा सीट 1957 में अस्तित्व में आया. इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद साल 2019 तक कुल 16 बार लोकसभा के चुनाव हुए और इन 16 दफे जिस भी पार्टी के सांसद निर्वाचित हुए वे सब के सब बाहरी ही थे. बाहरी से हमारा तात्पर्य चतरा लोकसभा क्षेत्र का स्थानीय निवासी ना होना है.

वहीं, अब पूरे भारत में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. देश के अलग-अलग राज्यों की तरह ही झारखंड में भी अब इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है. झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीट हैं लेकिन आज हम चतरा लोकसभा सीट पर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पक रही महत्वपूर्ण सियासी खिचड़ी की बात करेंगे. 2024 का लोकसभा चुनाव विपक्ष संभवत: झारखंड में I.N.D.I.A गठबंधन के तहत लड़े. ऐसे में राज्य के 14 लोकसभा सीटों पर अब गठबंधन की पार्टियां और उनके नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश करना शुरु कर चुके हैं. ऐसे में चतरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड में एकलौते विधायक और हेमंत कैबिनेट में श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी चतरा लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. सत्यानंद भोक्ता ने गठबंधन की ओर से चतरा लोकसभा सीट के लिए सबसे प्रबल दावेदार खुद को बताया है. उन्होंने सिर्फ दावेदारी ही पेश नहीं की है बल्कि इस दावेदारी के पीछे की वजह भी बताई है.

उन्होंने बताया कि इस सीट पर भोक्ता समाज, यादव समाज और मुस्लिम समाज की आबादी ज्यादा है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा कि तीनों समुदाय के वोटर राजद के परंपरागत वोटर हैं. इसलिए पार्टी को इस सीट पर चुनाव लड़ना ही चाहिए. सत्यानंद भोक्ता ने इस सीट पर चुनाव लड़ने की जानकारी राजद के केंद्रीय नेतृत्व को दे दी है. सत्यानंद भोक्ता के इस दावे पर अब झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. ठाकुर ने कहा कि सीट शेयरिंग का मामला गठबंधन धर्म के तहत होगा और ये तय पार्टी के आला नेता करेंगे. वहीं, राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी नेताओं को अपनी पार्टी फोरम पर बात रखनी चाहिए. जिस पार्टी के हिस्से सीट आएगी वो चुनाव लड़ेगी. अब मामला आपको बिल्कुल साफ-साफ समझ में आ रहा होगा लेकिन मामला इतना सीधा और सरल है नहीं.

सत्यानंद भोक्ता ने यूं ही अपनी दावेदारी चतरा लोकसभा सीट से पेश नहीं की है इसके पीछे उनकी बहुत बड़ी राजनीतिक महत्वकांक्षा है. उसको समझने के लिए सबसे पहले आपको ये समझना जरूरी है कि वर्तमान में जिस चतरा विधानसभा सीट से सत्यानंद भोक्ता विधायक हैं. वो सीट एससी के लिए आरक्षित है. लेकिन भोक्ता समाज को अब एससी से हटाकर एसटी में शामिल कर दिया गया है. ऐसे में सत्यानंद भोक्ता अब चतरा विधानसभा सीट से विधायकी का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. ऐसे में अपनी राजनीतिक पकड़ को बनाए रखने के लिए सत्यानंद भोक्ता को चतरा लोकसभा सीट का ही सहारा लेना पड़ेगा.

खैर, I.N.D.I.A गठबंधन के तहत चतरा लोकसभा की सीट राजद के खाते आती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी. लेकिन उससे बड़ी बात कि अगर चतरा सीट राजद के खाते में आती भी है तब भी मंत्री सत्यानंद भोक्ता के लिए राह आसान नही होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि चतरा लोकसभा सीट पर राजद के कई और नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है, साथ ही राजद के ही अन्य दावेदारों ने लगातार चतरा संसदीय सीट पर अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है.


2024 लोकसभा चुनाव : झारखंड के चतरा सीट पर राजद के सत्यानंद भोक्ता ने ठोकी दावेदारी, कांग्रेस ने क्या कहा, जानिए

,

Share:

Subscribe our Youtube channel:

The Fourth Pillar

भारत का एकलौता लोकसभा सीट जहां आजादी के बाद अभी तक कोई भी स्थानीय सांसद नहीं बना. वो लोकसभा सीट किसी और राज्य में नहीं बल्कि हमारे अपने राज्य झारखंड में ही है और उस लोकसभा सीट का नाम चतरा है. चतरा लोकसभा सीट 1957 में अस्तित्व में आया. इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद साल 2019 तक कुल 16 बार लोकसभा के चुनाव हुए और इन 16 दफे जिस भी पार्टी के सांसद निर्वाचित हुए वे सब के सब बाहरी ही थे. बाहरी से हमारा तात्पर्य चतरा लोकसभा क्षेत्र का स्थानीय निवासी ना होना है.

वहीं, अब पूरे भारत में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. देश के अलग-अलग राज्यों की तरह ही झारखंड में भी अब इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है. झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीट हैं लेकिन आज हम चतरा लोकसभा सीट पर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पक रही महत्वपूर्ण सियासी खिचड़ी की बात करेंगे. 2024 का लोकसभा चुनाव विपक्ष संभवत: झारखंड में I.N.D.I.A गठबंधन के तहत लड़े. ऐसे में राज्य के 14 लोकसभा सीटों पर अब गठबंधन की पार्टियां और उनके नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश करना शुरु कर चुके हैं. ऐसे में चतरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड में एकलौते विधायक और हेमंत कैबिनेट में श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी चतरा लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. सत्यानंद भोक्ता ने गठबंधन की ओर से चतरा लोकसभा सीट के लिए सबसे प्रबल दावेदार खुद को बताया है. उन्होंने सिर्फ दावेदारी ही पेश नहीं की है बल्कि इस दावेदारी के पीछे की वजह भी बताई है.

उन्होंने बताया कि इस सीट पर भोक्ता समाज, यादव समाज और मुस्लिम समाज की आबादी ज्यादा है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा कि तीनों समुदाय के वोटर राजद के परंपरागत वोटर हैं. इसलिए पार्टी को इस सीट पर चुनाव लड़ना ही चाहिए. सत्यानंद भोक्ता ने इस सीट पर चुनाव लड़ने की जानकारी राजद के केंद्रीय नेतृत्व को दे दी है. सत्यानंद भोक्ता के इस दावे पर अब झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. ठाकुर ने कहा कि सीट शेयरिंग का मामला गठबंधन धर्म के तहत होगा और ये तय पार्टी के आला नेता करेंगे. वहीं, राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी नेताओं को अपनी पार्टी फोरम पर बात रखनी चाहिए. जिस पार्टी के हिस्से सीट आएगी वो चुनाव लड़ेगी. अब मामला आपको बिल्कुल साफ-साफ समझ में आ रहा होगा लेकिन मामला इतना सीधा और सरल है नहीं.

सत्यानंद भोक्ता ने यूं ही अपनी दावेदारी चतरा लोकसभा सीट से पेश नहीं की है इसके पीछे उनकी बहुत बड़ी राजनीतिक महत्वकांक्षा है. उसको समझने के लिए सबसे पहले आपको ये समझना जरूरी है कि वर्तमान में जिस चतरा विधानसभा सीट से सत्यानंद भोक्ता विधायक हैं. वो सीट एससी के लिए आरक्षित है. लेकिन भोक्ता समाज को अब एससी से हटाकर एसटी में शामिल कर दिया गया है. ऐसे में सत्यानंद भोक्ता अब चतरा विधानसभा सीट से विधायकी का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. ऐसे में अपनी राजनीतिक पकड़ को बनाए रखने के लिए सत्यानंद भोक्ता को चतरा लोकसभा सीट का ही सहारा लेना पड़ेगा.

खैर, I.N.D.I.A गठबंधन के तहत चतरा लोकसभा की सीट राजद के खाते आती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी. लेकिन उससे बड़ी बात कि अगर चतरा सीट राजद के खाते में आती भी है तब भी मंत्री सत्यानंद भोक्ता के लिए राह आसान नही होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि चतरा लोकसभा सीट पर राजद के कई और नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है, साथ ही राजद के ही अन्य दावेदारों ने लगातार चतरा संसदीय सीट पर अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है.


Tags:

Subscribe our Youtube channel:

The Fourth Pillar

Latest Updates