रांची से वाराणसी के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कितना होगा किराया

|

Share:


झारखंड के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब रांची से वाराणसी की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा. बता दें झारखंडवासियों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. यह ट्रेन रांची से बनारस तक चलेगी. इस ट्रेन से रांची से बनारस महज 6 घंटे 20 मिनट में पहुंच सकेंगे.

टाइम टेबल

फिलहाल ये ट्रेन कब से शुरु होगी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इसकी टाइम टेबल की जानकारी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी. जो रांची दोपहर 12:10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे रांची से वाराणसी के लिए रवाना होगी और शाम 7:50 बजे पहुंचेगी.

किराया

रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एसी चेयरकार से सफर करना होगा. वहीं इसके किराये की बात करें तो इस ट्रेन के टिकट का किराया 1390-1400 और एक्यूजिटिव क्लास का किराया 2545 से 2600 रुपए हो सकता है।

इस ट्रेन को किस मार्ग से चलाया जाए इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. बताते चलें कि इसके साथ झारखंड को तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी. जिसमें रांची से पटना और रांची से हावड़ा के लिए भी वंदे भारत चलेगी.

Tags:

Latest Updates