झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आजसू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने आजसू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने पत्र जारी कर अपना इस्तीफा केंद्रीय अध्यक्ष को सौंपा है. जिसमें पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा है क उनका इस्तफा स्वीकार करते हुए सभी पदों से मुक्त किया जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उमाकांत रजक आज ही झामुमो की सदस्यता ग्रहण करेंगे. और वे झामुमो की टिकट पर चंदनक्यारी से चुनाव लड़ सकते है.
उमाकांत रजक चंदनक्यारी से विधायक रहे हैं. बता दें कि एनडीए गठबंधन के तहत चंदनक्यारी सीट भाजपा के खाते में चली गई है. जिसके वजह से उमाकांत रजक में आजसू के सभी पदों से इस्तीफा दिया है. क्योंकि आजसू के टिकट पर उमाकांत रजक इस सीट से चुनाव लड़ने के दावा पेश कर रहे थे.