जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

|

Share:


Kokernag: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गये. 3 जवान घायल हैं. क्रॉस फायरिंग में 3 नागरिकों के भी घायल होने की सूचना है. बताया जाता है कि मुठभेड़ दोपहर 2 बजे शुरू हो गई थी जो अब तक जारी है. गौरतलब है कि सुरक्षाबल के जवान डोडा के रास्ते अनंतनाग में आतंकियों की घुसपैठ की खबर पर सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे.

जिले के कोकेरनाग टाउन में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जाता है कि आतंकियों की संख्या 3 तक हो सकती है.

4 आतंकियों का स्केच जारी किया गया
गौरतलब है कि कोकेरनाग टाउन में इस साल यह मुठभेड़ की दूसरी घटना है. सितंबर 2023 में भी मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गये थे. बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को 4 आतंकियो का स्केच जारी किया था.

आखिरी बार चारों संदिग्धों को कठुआ जिले के मल्हार, बानी और सोजधर के ढोक इलाके में देखा गया था. पुलिस ने कहा है कि जो इन आतंकियों की सूचना देगा उन्हें 5 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा.

10 आतंकी हमलों में 12 जवान शहीद हो गये
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई जवान शहीद हुए हैं. डोडा में 15 जुलाई को 5 जवान शहीद हो गये थे. इस दौरान 3 आतंकियो को भी मार गिराया. मई से जुलाई के बीच 3 महीने में जम्मू-कश्मीर 10 आतंकी हमलों में 12 जवान शहीद हो गये.

डोडा-कठुआ इलाके में 24 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है. भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है.

Tags:

Latest Updates