दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह, परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल !

, ,

|

Share:


Ranchi : केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज झारखंड दौरे पर आ  रहे हैं, बता दें कि कल से शुरू होने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे.

अमित शाह कल साहिबगंज के भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा की शुरूआत करेंगे. इसकी जानकारी भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने दी है. उन्होने बताया कि अमित शाह आज रांची के रेडिसन ब्लू होटल में विश्राम करेंगे और अगले दिन यानि 20 सितंबर को सुबह 11.30 बजे भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

जिसके बाद वे गिरिडीह के जमुआ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. आगे प्रदीप सिन्हा ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी जगहों पर व्यापक तैयारी की जा रही है. स्वाभाविक रूप से संथाल की धरती केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन और उनके संबोधन को सुनने का इंतजार कर रही है.

संथाल में जिस तरह से बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या पाई जा रही है, उसे देखते हुए सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अपने संबोधन में क्या कहते हैं.

बहरहाल, पार्टी की इस यात्रा से ही भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का झारखँड दौरा भी  शुरू हो जाएगा.

Tags:

Latest Updates