झारखंड से इस रुट की ट्रेनें 15 से 18 मई तक रहेगी रद्द

|

Share:


अगर आप आने वाले कुछ दिनों में झारखंड से रेल की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ट्रेनों के बारे में अच्छे से पता लगा लें क्योंकि 15 से 18 मई तक झारखंड से कई ट्रोनों को रद्द कर दिया गया है. बता दें चक्रधरपुर मंडल के नुआगां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 15 से 18 मई तक रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

-ट्रेन संख्या 18106 जयनगर- राउरकेला 14 व 17 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया तक ही आयेगी.

-ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 16 और 18 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया से प्रस्थान करेगी.

-ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 14 एवं 17 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पुणे से प्रस्थान करेगी.

-ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 15 मई को अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से सूरत से प्रस्थान करेगी.

-ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 15, 16 व 18 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से संबलपुर से प्रस्थान करेगी.

-ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 14 व 16 मई को अपने निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी.

Tags:

Latest Updates