चंपाई सोरेन ने किसे कह दिया उनका अस्तित्व तो पार्टी विशेष के रहमो-करम पर ही टिका है !

, , , ,

|

Share:


Ranchi : विधानसभा के विशेष सत्र का आज आखिरी दिन था. कार्यवाही के दैरान पक्ष और विपक्ष के नेताओं  के बीच खूब बहस बाजी भी हुई.

इसी दौरान झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई व भाजपा विधायक को लेकर बड़ी बात कह दी. वहीं अब चंपाई सोरन ने हेमलाला मुर्मू के बयान पर प्रतिक्रिया दे दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि आज विधानसभा में एक ऐसे सदस्य ने मेरे खिलाफ असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया, जिसका नैतिक पतन हो चुका है.

https://x.com/ChampaiSoren/status/1867171581350543866

यह भाषा उनके संस्कारों को दर्शाती है. मैंने आंदोलन से लेकर सदन तक, हमेशा जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है. अपने साढ़े चार दशक लंबे सार्वजनिक जीवन में मैंने कभी भी, किसी के लिए ऐसी घटिया शब्दावली का प्रयोग नहीं किया.

मेरा अतीत आंदोलन से जुड़ा है और जीवन के हर मोड़ पर, पार्टी बदलने के बावजूद मुझे जनता का अपार समर्थन मिला है. शायद इस लिए वैसे लोग मेरी जीत को पचा नहीं पा रहे हैं, जिनका अस्तित्व ही पार्टी विशेष के रहमो-करम पर टिका हो.

बता दें कि सदन के बीच लिट्टीपड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने चंपाई सोरेन को लेकर कहा कि पता नहीं चंपाई सोरेन को कौन सा भूत लग गया था कि वो भाजपा में चले गए.

Tags:

Latest Updates