ओडिशा रेल हादसे को लेकर इन नेताओं ने ट्वीट कर व्यक्त की अपनी शोक संवेदनाएं

|

Share:


ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम दर्दनाक रेल हादसा हुआ. बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई  सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हादसे की शिकार हुईं. यह टक्कर कितना भयावह था इसका अंदाजा आप इसी चीज से लगा सकते हैं कि अभी तक 288 यात्रियों की मारे जाने की खबर है. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इस हादसे को लेकर तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. इससे पहले रेलवे के प्रवक्ता का बयान आया है.

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने एएनआई ने बात करते हुए बताया कि “बचाव कार्य पूरा हो चुका है. बचाव कार्य के बाद अब पटरियों को और जो भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हुआ है उसकी मर्मत की तैयारी की जा रही है. जिस ट्रेनों का एक्सीडेंट हुआ है. उनमें कवच की इन्सटॉलेशन अब तक नही की गई है. फिलहाल दिल्ली- हावड़ा और दिल्ली मुंबई  वाले रुट में कवच का काम पुरा हुआ है. इस खड़कपुर से बालासोर- कटक रुट में अभी कवच को लेकर काम चालु नहीं हुआ है. आगे के काम को लेकर उन्होने कहा की -मंत्री जी पुरी टीम के साथ साईट पर मौजुद है. बचाव कार्य पुरा हो चुका है. सबसे पहले रेलवे बोर्ड के  चेयरमैन कटक के अस्पतालों में है. जीएम मैडम बालासोर में जो घायल हैं उनकी स्थिती देखने जा रही हैं.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा- ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए है। मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा- ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कीऔर स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा “ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.”

पक्षिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर शोक जाहिर किया है. साथ ही सुचना के लिए आपातकाल नंबर भी जारी किया है. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा-“यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और बाहर जाने वाले हमारे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं। हमारे आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है। बचाव, पुनर्प्राप्ति, सहायता और सहायता के लिए सभी प्रयास शुरू किए गए हैं।

हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में सहायता के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं। मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं” आपको बता दें की ममता बनर्जी घटनास्थल पहुंच चुकी हैं.

इस पूरे मामले पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बयान आया हैं. उन्होने कहा- यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है। मैं स्थानीय लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने रातभर लोगों को बचाया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. इसके अलावा उन्होंने मामले की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने लिखा “दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की ओडिसा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद. उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. केन्द्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जांच कराने के साथ ही सभी मृतक के परिवारों को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता देने तथा घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करके उनकी ज़िन्दगी बहाल करने में पूरी मदद करे, बीएसपी की यह मांग.”

बिहार की राजनितिक पार्टी आरजेडी ने भी ट्वीट कर शोक वय्क्त किया है. और रेल मंत्री को घेरते भी नजर आए. उनके ट्वीटर के पन्ने पर जो लिखा है. हम पढ़ कर बताते है.- दुःखद रेल हादसा. एक दौर था जब देश रेल मंत्री का नाम जानता था. रेल बजट अलग पेश होता था. रेलवे का निजीकरण नहीं हुआ था. युवाओं को रेलवे में लाखों नौकरियाँ मिलती थी. अब कोई रेल मंत्री को नहीं जानता! सारी हरी झंडी केवल और केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखाता है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वाट कर लिखा- ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदयविदारक घटना से मन आहत है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.

अरविंद केजरीवाल ने भी इस भीषण हादसे पर ट्वीट कर लिखा है-ओड़िशा में हुआ ये दर्दनाक रेल हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं व्यथित कर देने वाला है। इस दुखद हादसे में जिन्होंने अपनों को खो दिया उन सभी परिवारों के प्रति में मेरी संवेदनाएँ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवारों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत और साहस दें.

आपको बता दें की ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर भी गए थे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर मौजूद थे. राहत बचाव कार्य पूरा हो चुका है. इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान आया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Tags:

Latest Updates