झारखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के रेस में ये नेता आगे, आलाकमान के फैसले का इंतजार

,

|

Share:


झारखंड में सभी पार्टियां आने वाले चुनाव से पहले तैयारी में जुट गई है. भाजपा ने आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बाबूलाल मरांड़ी को झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अब कांग्रेस के भीतर भी नए प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है.

झारखंड के कई कांग्रेसी नेता लगातार दिल्ली में आलाकमान से मिल रहे हैं. अपनी दावेदारी पेश करने के लिए लेकिन फिलहाल हाइकमान ने अब तक इस मसले पर कोई फैसला नहीं लिया है. कांग्रेसी नेताओं को ये उम्मीद थी कि कर्नाटक चुनाव के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है, लेकिन आलाकमान के तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

सुबोधकांत सहाय हो सकते हैं अगले प्रदेश अध्यक्ष 

वैसे झारखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय. इसको लेकर वे पिछले दिनों दिल्ली में आलाकमान के नेताओं से मिले थे. सुबोधकांत सहाय कांग्रेस के बड़े पुराने और कद्दावर नेता हैं. ऐसे में कांग्रेस उन्हें प्रदेश का कार्यभार सौंप सकती है. वैसे इस बार कांग्रेस झारखंड में किसी गैर-आदिवासी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पक्ष में जा सकती है.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी रेस में

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की रेस में हैं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद से पार्टी के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. जिस कारण उनका कद पार्टी में बढ़ा है. कांग्रेस के एक गुट का मानना है कि बंधु तिर्की कांग्रेस के परंपरागत वोट को बिखरने से रोक सकते हैं.

कालीचरण मुंडा के लिए भी खुल सकता है प्रदेश अध्यक्ष बनने का रास्ता

इन सब के अलावा कालीचरण मुंडा का भी नाम आगे बढ़ाया जा रहा है. कालीचरण मुंडा खुंटी से कांग्रेस के नेता हैं. कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कई ऐसे नेता हैं जो उनके पक्ष में आलाकमान के सामने अपनी बात रख रहे हैं. इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि कालीचरण मुंडा का केंद्रीय नेताओं के बीच पकड़ नहीं है. इसी बीच पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व प्रदीप यादव के नाम पर भी चर्चा कर सकती है.

राज्यसभा सांसद धीरज साहु भी प्रदेश अध्यक्ष बनने के रेस में हैं. कांग्रेस का एक गुट इन्हें आगे करने में लगा हुआ है. उनका मानना है कि धीरज साहु को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से ओबीसी वोट उनके पक्ष में हो सकता है. वहीं, दूसरी तरफ वर्तमाण में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर अपने काम में लगे हुए हैं. वे फिलहाल संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

झारखंड के कई और नेता हैं जो प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात कर रहे हैं. बीते दिनों कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप भी अविनाश पांडेय से मिले थे. इसके अलावा अविनाश पांडेय ने कांग्रेस की महिला विधायकों से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात में दीपिका पांडेय सिंह, पूर्निमा नीरज सिंह और शिल्पी नेहा तिर्की मौजूद थीं. अब देखना ये होगा कि आने वाले समय में कांग्रेस कब तक अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर फैसला लेती है.

Tags:

Latest Updates