Ranchi : राजधानी रांची सहित कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. संताल परगना प्रमंडल के जिलों समेत धनबाद, बोकारो गिरिडीह, रामगढ़ और कोल्हान प्रमंडल के जिलों में कुछ जगहों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
जबकि कहीं कहीं वज्रपात भी गिर सकती है. राज्य में दो दिन बाद ही मौसम के साफ हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मौसम में बदलाव हुआ है.
बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण झारखंड में आ रही दक्षिणी हवा से बादल छाए हुए हैं. आज और कल भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, इस दौरान भी कहीं कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होगी.
आपको बता दें कि रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान सामान्य है. रांची का अधिकतम तामपान 30.2 और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री दर्ज किया गया. जमशेदपुर का तापमान क्रमश 32.6 और 24.0 डिग्री, मेदिनीगर का 32.4 और 23.3 डिग्री रहा.