झारखंड में 25 सितंबर तक होगी बारिश , मौसम केंद्र ने बताया ये कारण

Share:

झारखंड में बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. कुछ दिनों से राज्यवासियों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार एक मानसून टर्फ जैसलमेर, गया, दीघा होते हुए बंगाल का खाड़ी की ओर जा रहा है. एक निम्न दबाव सिक्किम से होते हुए मध्य महाराष्ट्र की ओर भी जा रहा है. यह झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए जा रहा है. इसका असर झारखंड पर है.

रांची मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अभी जो सिस्टम है, वह आने वाले एक-दो दिनों तक झारखंड और आसपास में सक्रिय रहेगा. 24 सितंबर को इसमें थोड़ी कमी आयेगी. लेकिन, कई स्थानों पर बारिश होगी. 25 सितंबर से इसमें ज्यादा कमी आयेगी. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. इससे बचने की जरूरत है. 23 और 24 सितंबर को संताल परगना और उससे सटे इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसका असर आसपास के जिलों में भी पड़ सकता है.

बताते चलें कि इस वर्ष राज्य के सात जिलों में सामान्य और 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 29 फीसदी की कमी है.

Tags:

Latest Updates