चौथे समन पर भी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे हेमंत सोरेन, हाईकोर्ट में फाइल की याचिका

,

Share:

जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी 23 सितंबर को चौथे समन के बाद भी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए. सुबह 11 बजे ही उन्हें हाजिर होने का समय दिया गया था, लेकिन सीएम सोरेन अभी तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट फाइल कर दी है. बता दें इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा था. हालांकि सीएम की याचिका पर शनिवार को यानी आज हाईकोर्ट बंद होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाएगी. वैसे ईडी ने भी सीएम से चौथे समन पर पूछताछ की पूरी तैयारी कर ली है. ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा भी सुबह से बढ़ा दी गई है. हालांकि अब तक सीएम की उपस्थिति पर संशय बरकरार है.

बता दें ईडी ने पहली बार सीएम हेमंत सोरेन को 14 अगस्त, दूसरी बार 25 अगस्त व तीसरी बार 9 सितंबर को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. हालांकि पहले समन पर सीएम ने इसे गैरकानूनी बताते हुए वापस लेने का अनुरोध किया था, वहीं दूसरे समन पर उन्होंने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट गए हैं. तीसरे समन के लिए राष्ट्रपति के डिनर में जाने की वजह से सीएम उपस्थित नहीं हो पाए थे.

अब हाईकोर्ट में सीएम की याचिका पर सुनवाई के बाद ही साफ हो पाएगा कि ईडी सीएम पर आगे क्या कार्रवाई करेगी.

Tags:

Latest Updates