झारखंड राज्य के कई हिस्सों में पिछले एक-दिनों से भारी बारिश हो रही है. राज्य के कई इलाकों में हो रही बारिश 16 सितंबर तक रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर से आसमान साफ हो सकता है. लेकिन मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि 17 सितंबर के बाद भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है और ये संभावना पूरे सितंबर महीने तक रहने की उम्मीद है.
गढ़वा में सबसे अधिक बारिश
वहीं, पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक बारिश गढ़वा जिले में रिकार्ड की गई है. वहीं, राज्य में सबसे उच्चतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
किसानों के चेहरे में लौटी खुशी
झारखंड में इस साल 34 प्रतिशत तक बारिश की कमी रही है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद ये प्रतिशत कम होने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने राज्य में हो रही बारिश के बाद कहा है कि किसानों को काफी मदद मिल सकती है. वहीं, राज्य के कई इलाकों में पानी के स्तर में सुधार हो सकता है. खैर, लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.
जानिए किस दिन कहां हो सकती है बारिश
15 सितंबर : राज्य के मध्य, पश्चिमी सहित अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 16 सितंबर : 16 को 15 के मुकाबले कम बारिश हो सकती है.