झारखंड के साहिबगंज में स्कार्पियो पर अपराधियों ने की बमबाजी, ड्राइवर की सूझबूझ आई काम

Share:

झारखंड के साहिबगंज जिले से बमबारी का मामला सामने आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज-राजमहल मुख्य सड़क पर अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबाजी की. स्कॉर्पियो में जब बमबाजी हुई उस वक्त गाड़ी में सुबेश मंडल सहित पांच लोग सवार थे. इस हमले में सभी घायल हो गए.

ड्राइवर के सूझबूझ से बची जान

जब अपराधियों ने स्कार्पियो पर हमला किया तब ड्राइवर से सूझबूझ से काम लिया और घायल अवस्था में भी गाड़ी सीधे राजमहल थाना लेकर पहुंचा. थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. स्कार्पियो सवार घायल सुबेश मंडल और ड्राइवर सुभाष पासवान को साबिगंज में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. वहीं, गाड़ी में सवार एक और शख्स घीसू मंडल का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा भी दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले  छानबीन करने में जुट गई है.

दो-तीन बाइक से पहुंचे थे अपराधी

स्कार्पियो सवार घायल सुबेश मंडल ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. सुबेश ने बताया कि वो लोग साहिबगंज से करीब 2 बजे अपने घर के लिए निकले थे. उसी दौरान मसकलैया के समीप दो-तीन बाइक पर सवार चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी. बाइक सवार सभी अपराधी हथियार भी लहरा रहे थे. वहीं, गाड़ी में बमबाजी हुआ, जिसके बाद ड्राइवर ने सूछबूझ दिखाते हुए, गाड़ी को वहां भगाया और थाना पहुंच गए. पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने उनका पीछा  कुछ दूर तक किया फिर फरार हो गए.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस-प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली. जिसके तुरंत बाद ही थाना प्रभारी प्रमोद टुडू घटनास्थल पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. वहीं, जिस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है, वहां पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, राजमहल थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, एसआई अमन कुमार व प्रवेश राम पहुंचे. सभी ने घायलों का हाल-चाल जाना और घटना के बारे में पूछताछ की.

Tags:

Latest Updates