basant

विधायक बनने के बाद बसंत सोरेन की संपत्ति में हुआ जोरदार उछाल,जानें पूरा ब्यौरा

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है. सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. चुनाव आयोग को दिए गए शपथपत्र में सभी प्रत्याशियों ने अपनी कई तरह के ब्यौरे दिए हैं .जिसमें प्रत्याशी की संपत्ति ,डिग्री और कुछ नीजी जिंदगी का ब्यौरा होता है. शपथ पत्र में प्रत्याशियों के संपत्ति का ब्यौरा आमजन या कहें मतदाताओं के लिए कौतूहल का विषय है.

बसंत सोरेन की संपत्ति 

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आज हम बात करेंगे शिबू सोरेन के छोटे बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सबसे छोटे भाई के संपत्ति के बारे में. बसंत सोरेन ने कुछ दिनों पहले झगरखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के तौर पर दुमका विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बता दें कि वे फिलहाल दुमका से ही विधायक हैं। उन्होंने अपने हलफनामा में चल एवं अचल संपत्तियों की घोषणा की है। जिसके मुताबिक वह करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं। जिसमें चल व अचल संपत्तियां भी शामिल है.

संपत्ति का ब्यौरा

चुनावी हलफनामे के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व मंत्री और दुमका से विधायक बसंत सोरेन  के पास कुल 12 करोड़ 68 लाख की संपत्ति है.  जो उन्हें अपने भाई और भाभी से भी अधिक संपत्ति वाला बनाती है। बसंत सोरेन के पास नकद- 5 लाख 57 हजार रुए हैं. उनके बैंक अकाउंट में3 करोड़ 34 लाख रुपए जमा हैं. उन्होंने ₹2 करोड़ 62 लाख रुपए का निवेश किया है. उनकी अचल संपत्ति: ₹4 करोड़ 45 लाख रुपए की है. बसंत सोरेन 85 लाख 43 हजार की गाड़ी में सफर करते हैं. उनके पास लगभग साढ़े तीन किलो सोना है और 5 किलो चांदी है.

देहरादून में भी है संपत्ति 

बसंत सोरेन के पास दुमका, चास, और रांची में अचल संपत्तियां हैं. इसके अलावा उनके पास देहरादून और बाइपास रोड चास में भी व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियां है.उनके पास कई बैंक खाते हैं, जिनमें करोड़ों रुपये जमा हैं, साथ ही तीन कंपनियों और म्युचुअल फंड में भी निवेश है. उनके पास दो कार की लोन हैं और कुल देनदारियाँ लगभग 1 करोड़ रुपये की हैं. इसके बावजूद, उनकी कुल संपत्ति उन्हें अपने भाई हेमंत सोरेन और भाभी कल्पना सोरेन से आगे रखती है.

पत्नी हेमलता सोरेन की संपत्ति 

बसंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 23-24 में लगभग 2 करोड़  रुपये और उनकी पत्नी हेमलता सोरेन ने लगभग 5 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है। हेमलता सोरेन के पास नगद  3,45000 रुपये है वहीं उनके बैंक खाते में 24,6,678 रुपये है .बसंत सोरेन की बेटियों  तनिशा सोरेन और तारा सोरेन के अलग-अलग खातों में 5,43,824 रुपये जमा है.

चुनावी हलफनामे के मुताबिक बसंत पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। वहीं बसंत सोरेन ने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. बसंत सोरेन मैट्रिक पास हैं. बसंत सोरेन के पास 2,62,08,522 रुपये का बॉन्ड व शेयर है। एनएसएस व अन्य स्रोतों में 14,65,598 रुपये जमा है.10 लाख रुपये की बीमा इनकी पत्नी हेमलता सोरेन के नाम पर है। वहीं बसंत सोरेन पर तकरीबन एक करोड़ रुपये की ऋण व बकाया मद की देनदारी है.

विधायक बनने के बाद बढ़ी 10 करोड़ बढ़ी संपत्ति 

2020 के विधानसभा उपचुनाव में बसंत सोरेन के द्वारा दिए गए हलफनामे के मुताबिक, कुल चल संपत्ति एक करोड़ 51 लाख 23 हजार 306 रुपये थी.जबकि तीन करोड़ 26 लाख रुपये की अचल संपत्ति की जानकारी दी गई थी. चार साल के दरम्यान बसंत सोरेन की आय डेढ़ करोड़ से 12 करोड़ रुपए की हो गई.विधायक बनने के बाद बसंत सोरेन के संपत्ति में लगभग 10 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates