दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलावनों को लेकर एक खबर मिली की पहलवानों ने अपना नाम आंदोलन से वापस ले लिया है. इस लिस्ट में साक्षी मलिक का नाम सबसे पहले सामने आया. नाम सामने आने के बाद से ही लोगों के मन में कई सवाल चलने लगे कि आखिर उन्होंने अपना नाम वापस क्यों लिया?
साक्षी मलिक ने ट्वीट कर दी जानकारी
साक्षी मलिक ने ट्वीट कर इस खबर को गलत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “ये खबर बिल्कुल ग़लत है. इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा. सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए”. इसके साथ ही उन्होंने एक टीवी चैनल का फोटो लगाया जिसने आंदोलन वापस की खबर चलाई थी.
क्या है पूरा मामला समझिए
आपको बता दें कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक तीनों पहलवान अपने काम पर लौट गए हैं. तीनों पहलवान रेलवे में नौकरी करते हैं. जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने आंदोलन से अपना नाम वापस ले लिया है. लेकिन साक्षी ने ट्वीट कर ये साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
वहीं, बजरंग पुनिया ने भी ट्वीट कर आंदोलन खत्म होने की खबर को गलत बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झुठी है. इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी”
विनेश फोगाट ने भी ट्वीट कर फर्जी खबर फैलाने वालों को बड़ी बात बोल दी है. वो लिखती हैं “महिला पहलवान किस ट्रॉमा से गुज़र रही हैं इस बात का अहसास भी है फर्जी खबर फैलाने वालों को? कमज़ोर मीडिया की टांगें हैं जो किसी गुंडे के हंटर के आगे काँपने लगती हैं, महिला पहलवान नहीं. •••
जहाँ पहुँच के क़दम डगमगाए हैं सब के
उसी मक़ाम से अब अपना रास्ता होगा”
वहीं, आज अहले सुबह एक और खबर चली कि नाबालिग पहलवान ने अपना केस वापस ले लिया है. लेकिन ये खबर भी झूठी निकली.