जो व्यक्ति अपने भाई की नौकरी नहीं बचा सका, वह आपका क्या करेगा – निशिकांत दुबे

, ,

|

Share:


Ranchi : शनिवार को अंतिम चरण के लिए झारखंड के संताल परगना की तीन सीटो पर वोंटिग होगी.

लेकिन मतदान से ठीक पहले गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव पर हमला बोलते हुए अपील कर कहा कि मेरा सभी अधिकारियों से विनम्र आग्रह है कि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें.

https://www.facebook.com/share/Fm7r6kMwibndWvZF/?mibextid=xfxF2i

दरअसल, निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि गोड्डा कॉंग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव के भाई पुलिस निरीक्षक दिलीप यादव निलंबित हो गए,

अब चुनाव कार्य में कॉंग्रेस का पैसा बाँटने के चक्कर में डिसमिस करने की परिस्थिति में है.

अब बताइए जो व्यक्ति अपने भाई की नौकरी नहीं बचा पा रहा है,वह आपका क्या करेगा.

मेरा सभी अधिकारियों से विनम्र आग्रह है कि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें,संविधान इसी से बचेगा. पार्टी विशेष के लिए काम संविधान परिवर्तन का संकेत है

Tags:

Latest Updates