कुछ ही दिनों में गोड्डा के लोगों को मिलेगी खुशखबरी,अब यहां बन सकेंगे लोगों के पासपोर्ट

Share:

अब गोड्डा के लोगों को पासपोर्ट्स बनवाने के लिए किसी भी दूसरे शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. अब लोग गोड्डा में ही पासपोर्ट आसानी से बनवा सकेंगे. गोड्डा जिला वासियों को अगले 6 दिनों में डाकघर और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात मिलने वाली है. आगामी 24 नवंबर को इसकी शुरुआत विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर नयी दिल्ली से वर्चुअल मोड में करेंगे. मंत्री एस जयशंकर लगभग साढ़े 3 बजे इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं 24 नवंबर को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे डाकघर में स्वयं उपस्थित होकर जिले के लोगों के साथ सेवा व सुविधा की जानकारी साझा करेंगे.

इसे लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर केंद्र सरकार का आभार जताया है. सांसद ने ट्वीट कर लिखा- आजतक जो भी वादा किया वह पूरा किया ।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत की सोच गोड्डा लोकसभा में आगे बढ़ाने के लिए केन्द्रीय विदेश मंत्री जयशंकर जी व दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के हम आभारी हैं ।गोड्डा विधायक अमित मंडल जी को बधाई.

बता दें गोड्डा के लोग काफी लंबे समय से इस सुविधा के इंतजार में थे. हालांकि साल 2019 में ही विदेश मंत्रालय से इसकी स्वीकृति मिल गई थी. स्वीकृति मिलने के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने इसकी घोषणा की थी. और अब जाकर 2023 में अंतत इसकी शुरुआत की जा रही है.
24 नवंबर को इस उद्घाटन के लिए गोड्डा में तैयारियां की जा रही हैं. गोड्डा में डाकघर व डाकघर सेवा केंद्र के उद्घाटन को लेकर नवनिर्मित डाकघर सज धज कर तैयार हो गया है. साइनबोर्ड के साथ भव्य लाइटें लगायीं गयी हैं. वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए शेड की व्यवस्था भी की गयी है.

अब पासपोर्ट बनाने के लिए गोड्डा वासियों को दूसरे शहर नहीं जाना होगा. बता दें की इससे पहले गोड्डा जिला के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए देवघर जाना पड़ता था गोड्डा में पासपोर्ट बनाने की कोई सुविधा नहीं रहने के कारण यहां के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑन लाइन आवेदन करने के बाद सत्यापन करवाने के लिए रांची या निकटवर्ती जिला देवघर, दुमका जाना पड़ता है. और इसके बाद उसे अप्रूव करवाने के लिए दोबारा अपने थाने जाकर वेरिफिकेशन करवा कर फॉरवर्ड करवाना पड़ता था और और फिर देवघर जाकर पासपोर्ट बनाना पड़ता था. जिससे लोगों को कई बार पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर लगाने होते थे और परेशानी भी होती थी. लेकिन बहुत जल्द लोगों की सभी परेशानियां दूर हो जाएगी. पासपोर्ट के लिए दूसरे शहर नहीं जाना होगा.

Tags:

Latest Updates