अगर आप नए साल में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है. दक्षिण पूर्व रेलवे परिक्षेत्र से चलने वाली ट्रेन एक जनवरी से बदल जाएंगे। वर्तमान में जो ट्रेन 18 नंबर के साथ चल रहे हैं वे 68 नंबर से चलेंगे। इसलिए एक जनवरी से किसी भी ट्रेन में आरक्षण करने से पहले ट्रेन संख्या पर यात्रियों को विशेष रूप से ध्यान देना होगा नहीं तो टिकट बुकिंग में परेशानी होगी। दक्षिण पूर्व रेल परिक्षेत्र से गुजरने वाली कुल 44 ट्रेनों के नंबर में बदलाव किए जा रहे हैं।
08053-08054-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर-68011-68012
08055-08056-टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू पैसेंजर-68013-68014
08059-08060-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर-68015-68016
08161-08162-चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर-68009-68010
08173-08174-टाटा-आसनसोल-टाटा पैसेंजर-68055-68056
08195-08196-टाटा-हटिया-टाटा पैसेंजर-68035-68036
08131-08132-टाटा-बदामपहाड़-टाटा पैसेंजर-68131-68132
08133-08134-टाटा-गुवा-टाटा मेमू पैसेंजर-68003-68004
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि 1 जनवरी 2025 से मंडल की 44 स्पेशल ट्रेनों का नंबर बदल जाएगा। ये सभी ट्रेनें करोना काल के पहले वाली पुराने नंबर के साथ चलेंगे। फिलहाल ट्रेनों के किराए में कोई फेर बदलाव रेलवे ने नहीं किया है।