18 अक्टूबर से शुरू होगी पहले चरण की नॉमिनेशन प्रक्रिया

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होना है. वहीं पहले चरण के लिए कल यानि 18 अक्टूबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. और नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तक है.

28 अक्टूबर को नॉमिनेशन की स्क्रूटनि होंगी. वहीं 30 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नॉमिनेशन वापस लेने का अंतिम दिन होगा.

बता दें की 13 नवंबर को पहले फेज में 43 सीटों के लिए मतदान किए जाएंगे. इसमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा.

तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट में चुनाव होंगे.

Tags:

Latest Updates