IND vs IRE T-20 : भारत-आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला आज, बुमराह की कप्तानी में ये हो सकती है प्लेइंग-11

|

Share:


भारत बनाम आयरलैंड का पहला टी-20 मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से डबलिन में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सभाल रहे हैं. बता दें कि बुमराह लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. वो चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे. ऐसे में आज सबकी नजर बुमराह की गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी पर भी रहेगी.

बुमराह की कप्तानी में इन्हें मिल सकता है मौका

बता दें कि आयरलैंड दौरे पर बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों की टीम भेजी है. इस दौरे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में ईज के मुकाबले में कई युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. आईपीएल में हीरो रहे रिंकु सिंह भी आज अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में शामिल किए जा सकते हैं.

IPL 2023 के हीरो थे रिंकु सिंह

आईपीएल 2023 में रिंकु सिंह को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने खरीदा था. इस साल रिंकु ने कई मैच अकेले के दम पर केकेआर को जीताया था. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रिंकु को जल्द ही भारतीय में मौका मिल सकता है और वैसा हुआ भी है. अब देखना होगा कि आज रिंकु को प्लेइंग-11 में लिया जाता है या नहीं.

Jio Cinema में होगा लाइव प्रसारण

बता दें कि 18 अगस्त से होने भारत और आयरलैंड के बीच तीनों टी-20 मैच का प्रसारण बिल्कुल फ्री जियो सिनेमा में किया जाएगा. वहीं, तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे किया जाएगा.

कब-कब होगा मुकाबला

  • पहला मुकाबला : 18 अगस्त, द विलेज, डबलिन, 7:30 PM
  • दूसरा मुकाबला : 20 अगस्त, द विलेज, डबलिन, 7:30 PM
  • तीसरा मुकाबला : 23 अगस्त, द विलेज, डबलिन, 7:30 PM

भारत की संभावित प्लेइंग-11

टीम : रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा

सीरीज के लिए दोनों टीम इस प्रकार :

भारतीय टीम : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

आयरलैंड टीम :  पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग.

Tags:

Latest Updates