Vande Bharat Express : रांची से पटना का इतना होगा किराया, जानिए क्या मिलेगी सुविधाएं

,

|

Share:


रांची से पटना और पटना से रांची तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल 12 जून से शुरू हो गया है. इस ट्रेन का उद्घाटन इसी महीने में हो सकता है. ऐसे में अब रेलवे की ओर से इस ट्रेन का किराया जारी कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन ने दो तरह की सीटें उपलब्ध होगी. पहला इकोनॉमी क्लास और दूसरा चेयरकार. इकोनॉमी क्लास का किराया 1760 रुपए होगा. वहीं, चेयरकार का किराया 890 रुपए होगा. बता दें कि इसमें कैटरिंग का चार्ज नहीं जोड़ा गया है.

12 जून से शुरू हुआ है ट्रायल रन  

बता दें कि पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 11 जून से शुरू होने वाला था, लेकिन झारखंड में 10 और 11 जून को छात्रों का आंदोलन हुआ, जिसकी वजह से वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 11 की जगह 12 जून कर दिया गया था. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन को पिछले मंगलवार ही चेन्नई से पटना लाया गया था, जिसमें फिलहाल 8 कोच की रेक है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसी महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन के परिचालन की शुरूआत कर सकते हैं.

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

बताते चलें कि वंदे भारत ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना से रांची होते हुए यह ट्रेन हटिया तक पहुंचेगी. और रांची से पटना की दूरी महज 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी. वहीं, ट्रेन में वाई-फाई, वैक्यूम शौचालय, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट होगा, गर्म पानी की सुविधा होगी और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी की सुविधा मिलेगी.

Tags:

Latest Updates