पटना और रांची के बीच पहली “Vande Bharat Express” का कितना है किराया, जानिए

|

Share:


भारतीय रेलवे के द्वारा इस महीने की शुरुआत में पटना और रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) चलने की उम्मीद है. हरी झंडी मिलने के बाद यह भारतीय पटरियों पर चलने वाली 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस बन जाएगी. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ट्रेन रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से सुबह 7:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:00 बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले टाटीसिलवाई, बीआईटी मेसरा, बरकाकाना और हजारीबाग से गुजरेगी.

वहीं, वापसी की यात्रा के लिए ट्रेन पटना से दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होगी और रात साढ़े दस बजे तक रांची पहुंचेगी. अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तरह ही एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इस ट्रेन की सवारी के लिए कितने पैसे देने पड़ेंगे. अगर बात करें रांची से पटना की अन्य AC ट्रेनों की सवारी की तो किराया लगभग 700 के आसपास है. पर इस ट्रेन की मॉडर्न व्यवस्था को देखते हुए इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लगभग 1000 से 1500 का शुल्क आपको चुकानी पड़ सकती है.

कब होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत?

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की उम्मीद इस महीने के अंत या मई के पहले हफ्ते में की जा रही हैं. हालांकि, इस ट्रेन के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी खुद रांची या पटना आएंगे या भर्चुवल मोड पर इसकी शुरुआत खुद मोदी करेंगे. वैसे बता दें, इस ट्रेन में आपको काफी लग्जरी चीजों से लेकर आरामदायक सीटें, साफ बाथरूम, वातानुकूलित डिब्बे मिलने वालें हैं.

Tags:

Latest Updates