झारखंड को इस परियोजना के तहत केंद्र सरकार देगी 2088 करोड़ का अनुदान

|

Share:


झारखंड  के लोगों के लिए केंद्र सरकार के तरफ से अच्छी खबर है.अब झारखंडवासियों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. रिपोर्टस की मानें तो अब केंद्र की ओर से झारखंड को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 2088 करोड़ रुपये का अनुदान देने जाएगा. इसकी जानकारी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने दी है.

आरके सिंह ने बताया है कि भारत सरकार देश की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए काम कर रही है. बिजली वितरण एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए भारत सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. वर्तमान में वितरण बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए भारत सरकार की ओर से वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए दो लाख करोड़ रुपये पूरे देश में खर्च किया जा रहा है. इसके लिए 4120 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृत किया गया है.इस परियोजना को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार झारखंड को 2088 करोड़ रुपये देगी.

वितरण क्षेत्र में सुधार योजना आरडीएसएस के तहत गिरिडीह संसदीय क्षेत्र, जिसमें बोकारो, धनबाद व गिरिडीह जिले के हिस्से आते हैं. इस क्षेत्र में वितरण की तकनीकी हानि को कम करने के लिए आधारभूत संरचना पर विशेष खर्च किया जाएगा.

इस परियोजना का लाभ सीधे तौर से धनबाद,गिरिडीह और बोकारो के लोगों को प्राप्त होगा.

 

 

Tags:

Latest Updates