चंपाई सोरेन

चंपई सोरेन को एस्कॉर्ट कर लौट रहे जवानों की गाड़ी पलटी, एक की मौ’त

, ,

|

Share:


पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉर्ट कर लौट रहे पुलिसकर्मियों से भरा वाहन सड़क हादसे के दौरान पलट गया. इस हादसे में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह जवान घायल हो गए है. घटना मंगलवार देर रात को हुई है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री तीन दिन के बाद दिल्ली से अपने पैतृक आवास जिलिंगगोड़ा लौट रहे थे.

उन्हें एस्कॉट करने के लिए सरायकेला पुलिस लाइन से एक एसआई सहित पांच पुलिसकर्मी गए थे. एस्कॉट कर लौटने के दौरान मुड़िया मोड़ के समीप विपरित दिशा से आ रहे वाहन के साथ पुलिसकर्मी की वाहन की टक्कर हो गई.

जिससे पुलिसकर्मियों का वाहन पलट गया. जिसके कारण वाहन में मौजूद पुलिसकर्मी वीरबान सिंह की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एसआई मनोज भगत, सिपाही हरिश लागुरी, दयाल महतो, सावन चंद्र हेम्ब्रम व सिलास मिलसन लकड़ा गंभीर रुप से घायल हो गए, फिलहाल सभी घायलो को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

 

Tags:

Latest Updates