Ranchi : चंपई सोरेन तीन दिन के दिल्ली दौरे के बाद मंगलवार देर रात अपने पैतृक आवास लौटे. जहां मीडिया कर्मियों से बातचीत कर यह स्पष्ट कर दिया कि वे राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. फिलहाल उनके पास दो विकल्प अभी भी खुले है.
बता दें कि बीते मंगलवार की देर रात चंपाई सोरेन दिल्ली से हवाई मार्ग के द्वारा कोलकाता पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से अपने पैतृक आवास जिलिंगगोडा पहुंचे. वहीं उनके आवास पर स्वागत में देर रात तक समर्थक और कार्यकर्ता डटे रहे.
आवास पहुंचने पर चंपई सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद 3 जुलाई को ही उन्होंने स्थिति को स्पष्ट किया था, जिस पर वे आज भी कायम हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दिल की बात जाहिर कर दी है. तीन विकल्प मेरे पास मौजूद हैं. जिसमें राजनीति से संन्यास लेना संभव नहीं है.
समर्थकों के अपार प्यार और समर्थन की बदौलत आगे भी सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे. आगे कहा कि जीवन का नया अध्याय शुरू करेंगे. हालांकि नए सिरे से संगठन तैयार करने के स्थिति को लेकर चंपई सोरेन ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है.