रांची में आवारा कुत्तों का आतंक, गर्मी में बन रहे खूखांर,एक महिने में 750 मामले आये

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में लगातार बढ़ती गर्मी के वजह से डॉग बाइट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है.

पिछले एक माहिने में सदर अस्पताल में डॉग बाइट के 750 मामले सामने आए हैं यानि की हर दिन 25 नए मामले सामने आ रहे है. यह संख्या किसी दिन 40 तक भी पहुंच जा रही है

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी में कुत्ते विचलित हो जाते हैं, जिस वजह से डॉग बाइट के केस बढ़ते हैं.

इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डा. प्रभात कुमार बताते हैं कि डॉग बाइट के मामले पिछले दो माहिने में बढ़े है, लेकिन इनके लिए अस्पताल के पास पर्याप्त मात्रा में एंटी रैबीज वैक्सीन है, जिसे आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है.

वहीं रिम्स में अधिकतर मामलों में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिल पाता है, जिसके बाद मरीज को सीधे सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है यहां पर मरीज को पूरा डोज दिया जाता है.

जबकि कुछ मामलों में रिम्स के इमरजेंसी में आए गंभीर डॉग बाइट के मरीज को पहला डोज उपलब्ध कराया जाता है. जबकि, बाकी डोज सदर अस्पताल से लेने को कहा जाता है

 

Tags:

Latest Updates