झारखंड : जमशेदपुर में डेंगू से 10 साल की बच्ची की मौत

|

Share:


झारखंड में तमाम कोशिशों के बावजूद डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. खासकर, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर शहर से डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम बीते शनिवार को शहर के कई जगहों का जायजा लिया. विभाग की टीम ने जिन जगहों का जायजा लिया उसमें बागबेड़ा सहित पीपला और उसके आस-पास के गांव शामिल है.

इस गांव में मिला डेंगू का लार्वा

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम को पीपला के समीप गुरमा गांव में भारी संख्या में डेंगू का लार्वा मिला. लार्वा के अलावा टीम को इस गांव में काफी संख्या में मच्छर भी. टीम ने लार्वा को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा इसी गांव से तीन लोग डेंगू के गिरफ्त में हैं. जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पीडित मरीजों का इलाज संत जोसफ हास्पिटल में चल रहा है. अस्पताल में भर्ती दोनों मरीजों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया है.

10 साल की बच्ची ने तोड़ा दम

बता दें कि शहर में डेंगू से मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है. दरअसल, बीते शनिवार को डेंगू पीड़ित 10 साल की एक बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची गोलमुरी की निवासी थी. जिसे दो दिनों तक बुखार हुआ फिर तीसरे दिन बच्ची की हालत बेहोशी जैसी होने लगी. इसके बाद उसे टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया. वहां से बच्ची को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में बच्ची का प्लेटलेट्स घटकर 11 हजार तक पहुंच गया था, जिसके बाद शनिवार की सुबह तीन बजे बच्ची की मौत हो गई.

Tags:

Latest Updates