तेजस्वी यादव ने ठुकराया धीरेंद्र शास्त्री का निमंत्रण !

|

Share:


बिहार की राजधानी पटना में पिछले दो दिनों से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगा हुआ है. इस दरबार में कथा सुनने वालों का हुजूम लग रहा है. लाखों की तादाद में लोग कथा सुनने पहुंच रहे हैं. लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन से पहले बिहार में सियासत गर्म हो रही थी. तेज प्रताप यादव के साथ अन्य नेता भी धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन का विरोध कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तेजस्वी यादव ने बाबा धीरेंद्र का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है.

जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार सरकार से जुड़े लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया. लेकिन राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने निमंत्रण पत्र को अस्वीकार कर दिया है ,तेजस्वी बाबा के दरबार में नहीं जाएंगे.

बागेश्वर धाम बाबा के इस दरबार में राज्य के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे. रविवार को कथा के लिए बनाए गए पंडाल में उमस और ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी. इसके बाद कथा को समय से पहले खत्म करना पड़ा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद मंच से ऐलान किया था कि लोग कम संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों. गर्मी ज्यादा है, इसलिए टेलीविजन और सोशल मीडिया के जरिए कथा सुने. बता दें इस सियिसी उथल पथल के बीच तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचर्य ने ट्वीट कर बाबा के दरबार में पर्ची डाली.

Tags:

Latest Updates