बीते कल नए संसद भवन में सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने भाषण में सांसद दानिश के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया जिसके बाद देश भर की सियासत बीजेपी के खिलाफ गर्म हो गई. अब इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा – अगर आप भाजपा में हैं तो आपको भ्रष्टाचार करने का, दूसरों को गाली देने का हक है. आप पर कोई कार्रवाई भी नहीं होगी.
संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले पीएम ने पार्लियामेंट में कहा था कि आपका व्यवहार और आचरण तय करेगा कि आप किस तरफ बैठे हैं.अभी आप देखिए मर्यादा पार हो गई. गली के मवाली जिस तरह से बातें करते हैं, जिस तरह के अपशब्दों का प्रयोग भाजपा के सांसद द्वारा किया गया है उसके अनुसार कार्रवाई नहीं होगी, क्योंकि वो भाजपा में हैं. जो भाजपा में रहेगा उसको गाली देने का अधिकार है, चाहे वह जगह पार्लियामेंट ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि महिला पहलवान धरने पर बैठी रहीं पर उनके आरोप के बावजूद भाजपा के नेता पर कार्रवाई नहीं हुई.भाजपा के लोगों की यही भाषा है.