रांची के मरांग गोमके स्टेडियम में FIH ओलपिंक क्वालिफाईयर मैच 13 से 19 जनवरी को होने वाली है, और इसे लेकर अब पूरी तैयारी हो चुकी है. बता दें कि बीते बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम रांची पहुंच गई है. 13 जनवरी को इंडिया टीम की भीड़त संयुक्त राज्य अमेरिका से होने वाला है, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.
300 से अधिक मैच खेल चुकी टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी वंदना कटारिया चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टीम में उनकी जगह बलजीत कौर को शामिल किया गया है. वहीं झारखंड कि बेटी ओलिंपियन निक्की प्रधान को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है.
इसकी जानकारी टीम की मुख्य कोच यानके शॉपमैन ने देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है की वंदना टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं होगी उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान वंदना की चीक बोन फ्रैक्चर हो गई है और उसे आराम करने की सलाह दी गई है टीम को वंदना के अनुभव का लाभ नहीं मिलेगा वंदना की जगह नीति प्रधान को कप्तानी सौंपी गई है.