टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में महज 46 रन बनाकर ऑल-आउट हो गयी.
टीम इंडिया महज 31.2 ओवर ही बैटिंग कर पायी.
बारिश से बाधित इस मैच में पहले दिन का खेल गीली आउटफील्ड की वजह से नहीं हो सका था. दूसरे दिन भी मुकाबला देरी से शुरू हुआ.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे.
टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर के पतन का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आधी टीम स्कोर में 1 रन का भी योगदान नहीं दे सकी.
विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े नाम 0 पर पवेलियन लौटे.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और युवा यशस्वी जायसवाल ही केवल दहाई का आंकड़ा छू सके. जायसवाल ने 13 तो पंत ने 20 रन बनाये. कप्तान रोहित शर्मा 2, जसप्रीत बुमराह 1. मो. शमी 4 रन बनाकर आउट हो गये.
मेट हेनरी ने महज 15 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. टिम साउदी को 1 विकेट मिला. विलियम ओराउकी को भी 4 विकेट मिला.