बिहार से हैदराबाद के बीच इस दिन से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, करना हो यात्रा तो जान लें जरुरी डिटेल्स

|

Share:


गर्मियों की छुट्टियां शुरु हो चुकी हैं और इसी के साथ रेलवे स्टेशनों में लोगों की भारी भीड़ लगने लगी है. रेलवे ने देश के अलग अलग रुटों से समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का भी निर्णय लिया है. 13 मई से यानी कल से बिहार से हैदराबाद के रास्ते भी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. अगर आप भी इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो इस खबर पर नजर डालें.

ट्रेन के डिटेल्स-

13 मई से 30 मई 2023 तक दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते हैदराबाद, सिकंदराबाद और रक्सौल के बीच 3 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसमें गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल 13, 20 और 27 मई 2023 को हैदराबाद से 20:35 बजे खुलकर दूसरे दिन 13:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल 16, 23 और 30 मई 2023 को रक्सौल से 08:30 बजे खुलकर दूसरे दिन अर्थात गुरुवार को 4:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह समर स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-जसीडीह-मधुपुर, चितरंजन-बराकर, धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी

Tags:

Latest Updates