राज्य में गर्मी ने दी दस्तक, कई जिलों में बढ़ने लगा है तापमान

,

Share:

Ranchi : झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. रांची सहित कई जिलो में तापमान बढ़ने लगा है. ठंड के जाने के बाद गर्मी ने दस्तक दे दी है. तेज धूप की वजह से गर्मी भी बढ़ती जा रही है. हालांकि कई जिलों में अभी भी हल्की बारिश की वजह से सुबह-शाम ठंड रहती है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है.

शनिवार को मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है. रांची मौसम विभाग के केंद्र प्रभारी अभिषेक आंनद का कहना है कि राज्य में अगले 2 दिनों में तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़त होने की संभावना है. तापमान में के बाद मौसम में कुछ खास बदवाल नहीं आएगा.

वहीं मौसम विभाग ने 27 और 28 मार्च को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जरूर जाहिर की है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि मौसम शुष्क रहेगा. 26 मार्च तक राज्य का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं.

Tags:

Latest Updates