हेमंत कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार पहली बार शनिवार को गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह मंत्री का भव्य स्वागत किया. स्वागत के दौरान कार्यकर्त्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित दिखे. जगह – जगह ढोल बाजा बजाया गया तो लोगों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई.
मंत्री ने क्या कहा-
गिरिडीह पहुंचने पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. लोगों की उम्मीदों का बड़ा बोझ कंधे पर है. ईश्वर से मरांग बुरु से प्रार्थना है कि इस बोझ को उठाने की शक्ति दें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो भरोसा जताया है और गिरिडीह विधानसभा के साथ-साथ झारखंड राज्य की जो उम्मीदें हैं उन्हें निश्चित तौर पर पूरी करने की कोशिश होगी. कोशिश होगी कि सभी के उम्मीदों पर खरा उतरे. सुदिव्य कुमार ने कहा कि विकास की राजनीति स्थायी है.