झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालाय में बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक हुई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें पांच साल के लिए मैंडेट मिला है, उससे पहले कोई बात नहीं होगी.
वहीं इस बैठक गुलाम अहमद मीर प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड के विधायकों से रुबरु हुए. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर फोकस करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते आप सबों पर है कि कैसे पार्टी और सहयोगी दलों के साथ मिलकर राज्य के सभी 14 में से 14 सीट जीत सकें.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के साथ साथ कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, अनूप सिंह, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगारी, डॉ इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, सोना राम सिंकू, अंबा प्रसाद, प्रदीप यादव, भूषण बाड़ा शामिल हुए.
बता दें कि विधायक दल की बैठक में पूर्णिमा नीरज सिंह नहीं पहुंची. तो वहीं दीपिका पांडेय सिंह पितृ शोक के कारण अनुपस्थित रहीं.