कल्पना सोरेन नहीं,झामुमो के ये नेता बनेंगे सीएम !

, ,

Share:

कल्पना सोरेन नहीं बनेंगी झारखंड की सीएम , जी हां इस बात को सीएम हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया है और अब झामुमो के अंदर खाने से सीएण पद के लिए झामुमो के इस नेता का नाम सामने आ रहा है.
झारखंड में नए साल 2024 की शुरुआत सियासी उठापटक के साथ हुई है. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सियासी हलचल बढ़ गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ईडी इस समन के बाद अब सीएम को गिरफ्तार कर सकती है, बीते कल झारखंड के अखबार, न्यूज चैनल, सोशल मीडिया पर एक खबर खूब ट्रेंड कर रही थी कि हेमंत सोरेन के बाद राज्य का सीएम कौन होगा इसके लिए हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम पद सौंप सकते हैं.

लेकिन कल ही सीएम ने इस खबर का खंडन कर दिया था कि उनकी पत्नी को सीएम बनाए जाने की खबर गलत है , अब पूरे राज्य का सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि अगर कल्पना सोरेन नहीं तो अब किसे मिलेगी झारखंड की कमान .सूत्रों की मानें तो झामुमो के संस्थापक सदस्यों में से एक बुजुर्ग नेता को झारखंड के मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

झामुमो किसे बनाएगी राज्य का नया सीएम, कौन है वो झामुमो के बुजुर्ग नेता.  प्रदेश में जारी सियासी संकट के समाधान के लिए आज सीएम हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम साढ़े 4 बजे सीएम आवास पर होगी.

इस बैठक में भावी सीएम का नाम विधायकों के सामने प्रस्तावित किया जा सकता है.
झामुमो अंदरखाने से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए कल्पना सोरेन नहीं बल्कि झामुमो के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का नाम प्रस्तावित किया जा सकता है. सूक्षों से मिली जानकारी के अनुसार अगर सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है तो यह संभावना जताई जा रही है कि सीएम पद के लिए उनके पिता शिबू सोरेन का नाम आगे किया जा सकता है.

हालांकि हम सूत्र का नाम रिवील नहीं कर सकते हैं लेकिन हमारी सूत्रों की माने तो झामुमो के शिबू सोरेन को, के लिए दावेदारी और गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद का इस्तीफा एक-दूसरे से जुड़ा हुआ माना जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिबू सोरेन गिरिडीह लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक समय में शिबू सोरेन का दबदबा हुआ करता था और अगर शिबू सोरेन को गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव में उतारा जाता है तो गांडेय की जनता शिबू सोरेन पर भरोसा कर उन्हें अपना विधायक चुन सकती है.
हालांकि इस बात को लेकर अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.पार्टी अंदरखाने में चल रही चर्चाओं के हवाले से कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर सीएम हेमंत सोरेन को ईडी गिरफ्तार करती है तो झारखंड की बागडोर शिबू सोरेन के हाथों मे जा सकती है.

बाते कल 2 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन से भेंट भी की थी, इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. राजनीतिक विशेषज्ञ इस मुलाकात के भी कई मायने निकाल रहे थे. सीएम ने लगभग 30 मिनट तक शिबू सोरेन के आवास पर रुके थे. रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम ने शिबू सोरेन से राज्य में जारी सियासत, ईडी प्रकरण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की है. साथ ही सत्तारुढ़ दल के विधायकों की होने वाली बैठक से भी शिबू सोरेन को अवगत कराया. बहरहाल झारखंड में फिलहाल कयासों का बाजार काफी गर्म है.अब शाम में विधायक दल की बैठक खत्म होने बाद ही कुछ हद तक आगे की तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी.

रिपोर्ट – अवंतिका राज चौधरी 

Tags:

Latest Updates