प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से की मुलाकात, राजेंद्र साहू के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

|

Share:


प्रदेश भाजपा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष और चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आज 11.30 बजे पुलिस मुख्यालय, धुर्वा में राज्य के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने भाजपा नेता राजेंद्र साहू के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. इसके अलावा राज्य में बढ़ते अपराध पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई है.

भाजपा नेताओं ने पुलिस महानिदेशक से कहा कि राज्य में बढ़ते गैंग वार, अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं से आम जनता दहशत में है. भाजपा ने कहा कि ऐसा लग रहा जैसे राज्य में अपराधियों का साम्राज्य स्थापित हो चुका है. अपराधी जब चाहें, जहां चाहें किसी की भी बेधड़क हत्या कर दी जा रही है. भाजपा नेताओं ने कहा कि विशेषकर चतरा, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग और रांची अपराधियों और शूटरों का अड्डा बन चुका है.

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से कहा कि अपराधियों के द्वारा राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं को आए दिन निशाना बनाया जा रहा है. राज्य सरकार की लूट, भ्रष्टाचार को जन विरोधी नीतियों को उजागर करने वाले भाजपा नेता, कार्यकर्ता अपराधियों के हिट लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, अब तो अपराधी जेल से ही रंगदारी वसूल रहे हैं, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. स्थिति इतनी भयावह है कि सत्ताधारी दल के विधायक भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को बीते डेढ़-दो महीनों का रिकॉर्ड भी बताया.

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल

  • सुनील कुमार सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष,सांसद
  • गंगोत्री कुजूर,प्रदेश उपाध्यक्ष
  • नवीन जायसवाल,प्रदेश मंत्री,विधायक
  • मुनेश्वर साहू,प्रदेश मंत्री
  • शिवपूजन पाठक,प्रदेश मीडिया प्रभारी
  • प्रतुल शाहदेव,प्रवक्ता
  • योगेंद्र प्रताप सिंह,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी
  • समरी लाल,विधायक
  • जनार्दन पासवान,पूर्व विधायक
  • प्रकाश राम,पूर्व विधायक
  • सुनील साहू,जिला महामंत्री

Tags:

Latest Updates