चुनावी प्रचार में चार साल बाद उतरी सोनिया गांधी, कर्नाटक में सभा को करेगी संबोधित

|

Share:


कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी चार साल बाद एक बार फिर चुनावी रण में दिखाई देंगी. बता दें कि सोनिया गांधी कर्नाटक चुनाव के लिए आज यानी 06 मई को प्रचार करेगी. इस दौरान वो कांग्रेस और गठबंधन के नेताओं के लिए वोट मांगेगी.

07 को राहुल गांधी का रोड शो

बता दें कि 06 मई को सोनिया गांधी एक सभा को संबोधित करेंगी. इसके अगले दिन 07 मई को राहुल गांधी एक रोड शो करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहले से ही कर्नाटक में प्रचार कर रही हैं.

बीमार चल रही थी सोनिया

यूपीए की संरक्षक और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले कई सालों से बीमार चल रही हैं. ऐसे में उन्होंने पिछले चार सालों से चुनाव से दूरी बना ली थी. लेकिन लंबे समय बाद सोनिया एक बार फिर कांग्रेस के लिए प्रचार करने मैदान में उतर रही है.

बीजेपी भी नहीं छोड़ रही कोई कसर

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा के कई बड़े नेता लगातार सभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.

10 मई को होगा मतदान

कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. सभी सीटों पर एक साथ 10 मई को ही चुनाव होंगे. वहीं, 13 मई को मतगणना होगी.

 

 

Tags:

Latest Updates