झारखंड : समाजसेवी निशि पांडे सैकड़ों समर्थकों के साथ BJM पार्टी में हुई शामिल, सरयू राय ने दिलाई सदस्यता

|

Share:


झारखंड के बड़कागांव की निशि पांडे ने आज यानी 21 सितंबर को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनतंत्र मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. निशि पांडे को पार्टी की सदस्यता पार्टी के संरक्षक और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने दिलाई. वहीं, सदस्यता पर्ची पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने काटी.

वहीं, सदस्यता ग्रहण करने के बाद निशि पांडे ने कहा कि सरयू राय से ज्यादा ईमानदार राजनेता और मुद्दों की राजनीति करने वाला शख्स मैंने आज तक नहीं देखा. निशि ने कहा सरयू राय जिस मुद्दे को उठाते हैं, उसे अंजाम तक जरूर पहुंचाते हैं. इसी फाइटिंग स्प्रिट से प्रभावित होकर मैंने भारतीय जनतंत्र मोर्चा ज्वाइन किया है.

उन्होंने आश्वस्त किया कि बड़कागांव क्षेत्र में कोई घर ऐसा नहीं होगा, जहां भाजमो के लोग नहीं होंगे. हम लोग पार्टी का प्रचार-प्रसार अपनी क्षमता से बढ़ कर करेंगे.

इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि निशि पांडे के पार्टी ज्वाइन करने से एक पॉजिटिव वेब का निर्माण हुआ है. आप सामाजिक कार्यों में बड़कागांव में सदैव लगी रहती हैं. आपके पार्टी ज्वाइन करने के बाद न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा बल्कि विधानसभा चुनाव में लोगों को लोहे के चने चबाने पड़ेंगे. इसके पूर्व निशि पांडे को पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई गई. मंच संचालन मोर्चा के महामंत्री आशीष शीतल मुंडा ने किया जबकि आभार शिवानी लता ने जताया. अशोक ठाकुर, संतोष पांडे, शंभू शिंघो, सदस्य बना रहे थे.

इस मौके पर अशोक मुंडा, अभिजित सोरेन, अवधेश किशोर कांत, अमित नायर, सुरजीत गुप्ता, श्रवण कुमार, विक्की महतो, लव कुमार, विबगल कुशवाहा, सुनील कुमार नायक, एमडी सराफ, धनंजय कुमार सिंह, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, सरवन कुमार, अमरनाथ सिंह, कुश कुमार, शिवू डांगी, अमित साव, बाबू मंडल, अशिव्नी कुमार सोनी, रानी प्रीति मेहता, रंजीत पांडेय, चुन्नू सिंह, दिनेश सिंह, प्रवीण सिंह, एम प्रवेश पांडेय, किरण तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार तथा अवधेश सिंह आदि ने भी पार्टी की सदस्यता ली.

Tags:

Latest Updates