RANCHI : झामुमो की पूर्व विधायक सीता सोरेन ने भाजपा का दामन थाम लिया है. सीता सोरेन ने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यलाय में विनोद तावड़े और लक्ष्मीकांत वाजपेयी अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. सीता सोरेन ने सदस्यता ग्रहण कर कहा कि झारखंड के महान सोरेन परिवार को छोड़कर मोदी जी के विशाल परिवार में शामिल हो रही हूं.
आगे उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनाने के लिए उनके ससुर शिबू सोरेन और पत्ति दुर्गा सोरेन ने खून पसीना बहाया लेकिन 24 साल बाद भी राज्य में विकास नहीं हो सका है. सीता सोरेन ने आगे कहा कि हम झारखंड को झुकाएंगे नहीं बल्कि जिताएंगे. सीता सोरेन ने यह भी कहा कि इस बार 14 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा.