sita soren joined bjp

BJP में शामिल होने के बाद सीता सोरेन आज आ सकती है रांची

, ,

|

Share:


Ranchi : भाजपा में शामिल होने के बाद सीता सोरेन आज रांची आने वाली थी. बता दें कि भाजपा में शामिल होने के कुल चार दिनों बाद वे रांची आने वाली थी. हालांकि अब खबर आ रही है कि सीता सोरेन का रांची आना टल सकता है.

इसे लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि आज माननीय विधायिका ,सीता सोरेन का रांची आगमन तय था. पर सूचना आ रही है कि राज्य सरकार ने उनको जेड सिक्योरिटी कवर के लिए जरूरी इंतजाम देने से मना कर दिया है. जिसके कारण संभवत सीता सोरेन का रांची दौरा टल सकता है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आगे कहा कि यह हेमंत सोरेन पार्ट 2 सरकार का डर दिखा रहा है कि वह बहाने करके सीता जी के दौरे को टालना चाहते हैं. सोरेन परिवार की मां समान बड़ी बहू के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ को झारखंड कतई बर्दश नहीं करेगा. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग और झारखंड पुलिस को टैग करते हुए लिखा काइंड अटेंशन.

गौरतलब है कि 19 मार्च को सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन ने झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद वे दिल्ली जाकर भाजपा में शामिल हो गई थी. भाजपा में शामिल होने के दुसरे दिन ही केंद्र सरकार ने सीता सोरेन को जेड़ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी है.

Tags:

Latest Updates