Jawan Box Office Collection Day 3 : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान एक ऐसे अवतार में दिख रहे हैं, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है. शाहरुख के इस फिल्म का क्रेज ऐसा चल रहा है कि कमाई के मामले में फिल्म पहले दिन से ही कई रिकॉर्ड तोड़ रही है.
‘जवान’ फिल्म ने कमाई के मामले में पहले दिन कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई. लेकिन तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने फिर से लंबी छलांग लगाई और मोटी कमाई की.
तीन दिनों में 200 करोड़ पार हुई फिल्म
शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है. और इसका असर फिल्म की कमाई में भी देखने को मिल रहा है. फिल्म को गुरुवार यानी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई की. वहीं, पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने दूसरे दिन कम कमाई की और ये आंकड़ा 53 करोड़ में आकर गिर गई. वहीं, फिर तीसरे दिन फिल्म ने वापसी की और ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार फिल्म ने 74.5 करोड़ का कलेक्शन किया.
शनिवार को सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म दिन-प्रतिदिन कई रिकॉर्ड बना रही है. इसी कड़ी में ‘जवान’ के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ‘जवान’ फिल्म शनिवार के दिन इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने शनिवार को करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई की है. और ‘जवान’ इतना कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. इसके अलावा फिल्म सबसे पहले 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म की सूची में भी नंबर एक पर आ गई है. खैर, जिस तरह का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है. आने वाले समय में ये कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है.