नए संसद भवन में गदर-2 की स्क्रीनिंग, अनिल शर्मा ने ट्वीट कर दी जानकारी

,

|

Share:


बालीवुड फिल्म गदर-2, 11 अगस्त को रिलीज हुई है. फिल्म बीते 2 सप्ताह से अंधाधून कमाई कर रही है. इसी बीच गदर-2 के मेकर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, गदर-2 की स्क्रीनिंग अब नए संसद भवन में की जा रही है.

नए संसद भवन में सनी देओल और अमीशा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 की स्क्रीनिंग शुक्रवार से 27 अगस्त तक किया जाएगा. इस पांच दिनों में गदर-2 की स्क्रीनिंग बालायोगी ऑडीटोरियम में किया जाएगा. इस फिल्म के हर दिन पांच शो चलाए जाएंगे. यह स्क्रीनिंग लोकसभा के सदस्यों के लिए रखी गई है.

ये कयास लगाए जा रहा है कि भारत के उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंच सकते हैं.

इसकी जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट कर अपने फैंस के साथ साजा किया. उन्होंने लिखा- अनिल शर्मा प्रोडक्शन नए संसद भवन में बालयोगी सभागार में आज (25 अगस्त) से शुरू होने वाले तीन दिनों के लिए सदस्यों और उपराष्ट्रपति और अन्य लोगों के लिए Gadar-2 की स्क्रीनिंग के बारे में एक ईमेल पाकर रोमांचित हैं. टीम गदर-2 के लिए कितना सम्मान की बात है.

https://twitter.com/Anilsharma_dir/status/1694962192217702799?s=20

आपको बता दें गदर-2 ने अब तक कुल 419.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. बीते गुरुवार को 8.40 करोड़ का धंधा करने के साथ ही KGF-2 का रिकार्ड तोड़ने के और करीब पहुंच गई है. KGF-2 का लाइफटाइम कलेक्शन  434.70 करोड़ रुपए है. गदर-2 अब इस आंकड़े के काफी करीब है. इससे पहले गदर-2 ने आमिर खान की फिल्म दंगल (387.38 करोड़ ) के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था.

 

 

 

Tags:

Latest Updates