जिंदगी की जंग हार कर भी जीत गया सारंग…

|

Share:


केरल में 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया, बी आर सारंग 10वीं में टॉप किया. लेकिन सारंग अपनी जिंदगी की इनती बड़ी सफलता देख ना सका. दरअसल, रिजल्ट के दो दिन पहले सारंग जिंदगी की जंग हार गया और अस्पताल में दम तोड़ दिया लेकिन सारंग जाते-जाते भी 6 लोगों को जिंदगी दे गया.

क्या है पूरी बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक सारंग कुछ दिनों पहले फुटबॉल खेलते हुए घायल हो गया था. उसे मामूली चोट आयी थी उसकी मां उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई. इलाज कराकर सरंग और उसकी मां लौट रहे थे तब सारंग उसी दौरान वडक्कोट्टुकव में कुनंथुकोणम पुल के पास बाहर गिर गया. जिस दौरान उसकी हालत काफी गंभीर हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सांरग ने दम तोड़ दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टॉपर सारंग के माता-पिता बिनीश कुमार और रजनीश ने अपने बेटे की मौत की खबर सुन टूट से गए थे, इसके बाद उन्होंने अपने बेटे के अंगों को दान करने का फैसला किया. 16 वर्षीय बेटे बीआर सारंग के अंग दान करने के कारण 6 लोगों की जान बचाई गई.

बता दें राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने राज्य में 10वीं का रिजल्ट जारी किया जब वे टॉपर की लिस्ट जारी कर रहे थे तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे भावुक हो गए थे। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मंत्री की आंखों में आंसू आ गए जब उन्होंने बताया कि सारंग ने टॉप ग्रेड हासिल किया था, जिसकी हाल ही में एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। शिवनकुट्टी ने कहा कि, “तिरुवनंतपुरम में एक दुर्घटना में मारे गए 10वीं कक्षा के छात्र सारंग ने सभी विषयों के लिए फुल ए प्लस ग्रेड हासिल किया है।”उन्होंने कहा कि अंगदान करने के परिवार के फैसले से समाज को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

Tags:

Latest Updates