संजय सेठ ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, ट्रेनों के ठहराव समेत वंदे भारत का उठाया मुद्दा

|

Share:


रांची लोकसभा सीट से सांसद संजय सेठ ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रेलवे मंत्री से कई मांग की है. उन्होंने रांची से हावड़ा तक चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस को जल्द शुरू करने का आग्रह किया है. इसके अलावा सांसद ने पूर्व में दिए गए आग्रह पत्र से मंत्री को अवगत कराया. उन्होंने मुरी, मैक्लुस्कीगंज और टाटीसिल्वे में ट्रेनों का ठहराव का मुद्दा भी उठाया है.

आपको बता दें कि सांसद ने मांग की है कि कोरोनाकाल से पहले जिन ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों पर होता था. उनका ठहराव फिर से वहां किया जाए. वहीं, सांसद ने मंत्री को झारखंड आने का न्योता दिया और चुटिया में ओवरब्रिज निर्माण का भी मुद्दा सांसद ने उठाया.

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
संजय सेठ को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा. मंत्री ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. वहीं, रेलवे मंत्री ने संजय सेठ के रांची आने के आग्रह पर कहा कि वो जल्द ही रांची आने की योजना बना रहे हैं. रेलवे कार्यों की समीक्षा रांची में बैठकर जल्द की जाएगी.

Tags:

Latest Updates