झारखंड : ट्रेन से करना है सफर तो देख लें कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं? कुड़मी आंदोलन की वजह से कई ट्रेन रद्द

Share:

कुड़मी समुदाय के लोग आज यानी 20 सितंबर से एक बार फिर रेल रोको आंदोलन शुरू कर चुके है. इसका असर झारखंड के कई रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है. आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. 20 तारीख को किन-किन ट्रेनों को किया गया रद्द और किसे किया गया डायवर्ट. देखें पूरी लिस्ट.

ट्रेनें रद्द रहेंगी

  1. ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा 20/09/2023 को रद्द रहेगी.

ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी:

  1. ट्रेन संख्या 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन यात्रा 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिलवे-रांची होकर चलेगी.
  2. ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची-टाटीसिलवे-मेसरा-बरकाकाना-टोरी-सोन नगर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी.

ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारम्भ

  1. ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 का मूरी स्टेशन पर आंशिक समापन / प्रारम्भ होगा.
  2. ट्रेन संख्या 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 का तुलिन स्टेशन पर आंशिक समापन होगा.
  3. ट्रेन संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 का बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर आंशिक समापन / प्रारम्भ होगा.
  4. ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची- पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 का बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर आंशिक समापन / प्रारम्भ होगा.
  5. ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन / प्रारम्भ होगा.

NOTE : ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन के पश्चात ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में आद्रा स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होगा और इस ट्रेन का आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

कुड़मी समुदाय की मांग क्या है?
दरअसल, कुड़मी समुदाय की मांग है कि उन्हें अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) में शामिल किया जाए और कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में जगह दी जाए. इसी दो मांग के साथ तीसरी बार कुड़मी समुदाय के लोग आंदोलन कर रहे हैं. समुदाय के प्रमुखों की ओर से बताया गया कि इस बार का आंदोलन पिछले बार से ज्यादा बड़ी और आर-पार वाली होगी. इस आंदोलन की वजह से तीन राज्यों के रेल परिचालन पर परेशानी होगी. झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन की तैयारी है.

Tags:

Latest Updates